Seven people were reported dead while 50 were reported missing in a boat sinking in the Mahananda River in Bihar's Katihar region on Thursday night. So far 28 people have been rescued in this accident. It is being told that the accident took place on Thursday night when a boat competition was organized in the Mahananda River.
बिहार के कटिहार क्षेत्र में गुरुवार रात महानंदा नदी में एक नाव के डूबने से 7 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 50 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। इस हादसे में अभी तक 28 लोगों को बचाया जा चुका है। बताया जा रहा है कि हादसा गुरुवार रात उस वक्त हुआ, जब महानंदा नदी में एक नौका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
#BoatAccident #MahanandaRiver